
जिला और क्षेत्र पंचायत प्रमुखों के किले को बचाने में कांग्रेस ने झोंकी ताकत
- प्रदेश में क्षेत्र पंचायतों और जिला पंचायतों के प्रमुखों के अपने किलों को बचाने के लिए प्रमुख प्रतिपक्षी दल कांग्रेस ने पूरी ताकत झोंक दी है.
- सत्तारूढ़ दल भाजपा की ओर से त्रिस्तरीय पंचायतों पर कसे जा रहे शिकंजे को ढीला करने के लिए पार्टी सधे अंदाज में रणनीति को अंजाम देने में जुटी है.
- जिला पंचायतों में कांग्रेस समर्थित 52 प्रत्याशियों की जीत का आंकड़ा भले ही कम हो, लेकिन पार्टी की नजरें उसकी विचाराधारा से जुड़े 98 निर्दलीय जिला पंचायतों पर टिकी हैं.
- इनके बूते पार्टी दोनों मंडलों के सात जिलों में फतह पाने की उम्मीद संजोए है. त्रिस्तरीय पंचायतों में अब आखिरी चरण में क्षेत्र पंचायत प्रमुखों और जिला पंचायत अध्यक्षों के चुनाव होने हैं.
- बीते पंचायत चुनाव में कांग्रेस अपना दबदबा कायम करने में सफल रही थी, लेकिन अब परिस्थितियां पूरी तरह बदली हुई हैं.




























































