हिमाचल में रोज़गार को बढ़ाने के लिए सरकार ने तीन नीतियों को दी मंजूरी

  • हिमाचल प्रदेश में उद्योग स्थापित करने, निवेशकों को राहत प्रदान करने और रोजगार को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा तीन नीतियों को मंजूरी दे दी गई है.
  • सरकार ने आयुष नीति के साथ आइटी और आवासीय नीति को स्वीकृति दे दी.
  • इससे प्रदेश में लघु एवं मध्यम उद्योग स्थापित करने वाले निवेशकों को राहत मिलेगी. इसके अलावा सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग का नाम बदलकर जल शक्ति विभाग करने को मंजूरी प्रदान की गई.
  • मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई मंत्रिमंडल की बैठक में प्रदेश के हजारों अंशकालिक कर्मचारियों को राहत देते हुए दैनिक वेतनभोगी बनाया गया.
  • आयुष नीति-2019 के तहत लोगों को किफायती दरों पर आयुष सेवाएं उपलब्ध होंगी। इसके लिए आयुष अस्पतालों और औषधालयों को स्तरोन्नत किया जाएगा.

 

More videos

See All