Get Premium
बिहार में राजद की हुई महत्वपूर्ण बैठक, तेजस्वी रहे नदारद; राबड़ी ने कही बड़ी बात
- राजद के सांगठनिक चुनाव को लेकर शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर पार्टी के निर्वाचन पदाधिकारियों की बैठक हुई.
- बैठक में राबड़ी देवी के अलावा प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे, वरीय नेता जगदानंद सिंह, भोला यादव, तनवीर हसन, भाई वीरेंद्र समेत अनेक नेता शामिल हुए.
- लेकिन नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव नदारद रहे. इसे लेकर सियासी चर्चा भी तेज है. तेजस्वी की अनुपस्थिति में बैठक की कमान राबड़ी देवी ने संभाली.
- उन्होंने अभी से आम चुनाव की तैयारी में जुट जाने का निर्देश दिया और कहा कि संगठन में सबकी भागीदारी तय होगा.
यह भी पढ़े: गिरिराज के विवादित बोल: किशनगंज में AIMIM की जीत पर कही ये बात, NDA में ही हो रहा विरोध- उपचुनाव में राजद के प्रदर्शन को राबड़ी देवी ने संतोषजनक बताया और मतदाताओं का आभार जताया.