सेमीफाइनल में दुश्मनों से नहीं गिला, दोस्त ही निकले बेवफा

  • बिहार में छह सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजों ने एक साथ कई चीजें साफ कर दीं हैं. पहला यह कि राष्‍ट्रीय जनता दल का मुस्लिम-यादव समीकरण अब सुरक्षित नहीं रहा.
  • दूसरा, मुस्लिम वोट पर अब सिर्फ आरजेडी-कांग्रेस की ही ठेकेदारी नहीं चलेगी. ...और आखिरी यह कि सियासी समर में दोस्तों ने भी कम बेवफाई नहीं की.
  • दोनों गठबंधनों के घटक दलों के वोट सहयोगी दलों के प्रत्याशियों के पक्ष में ट्रांसफर नहीं हो सके. 
  • छह में से चार सीटों पर राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की हार के पीछे सबसे बड़ी वजह भी दोस्ती में कुश्ती है.
यह भी पढ़े: लोकसभा उपचुनाव में जीत पर प्रिंस राज को मिलेगा दिवाली गिफ्ट! मिल सकती है बिहार LJP की कमान
  • महागठबंधन पर भी इसका असर पड़ा. तकरार के कारण नुकसान तो हुआ, लेकिन आरजेडी को सुकून हो सकता है कि उसके खाते में दो सीटें आ गईं. हालांकि, कांग्रेस अपनी एक सीट भी नहीं बचा पाई.

More videos

See All