राजस्थान सरकार द्वारा आरक्षण में अचल सम्पत्ति संबंधी प्रावधान हटाने से उत्साहित युवा

  • आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के आरक्षण में अचल सम्पत्ति संबंधी प्रावधान हटाने से उत्साहित युवाओं ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री निवास पर मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत का आभार व्यक्त किया.
     
  • ईडब्ल्यूएस आरक्षण के प्रावधानों का सरलीकरण करने के राज्य सरकार के निर्णय से लोगों को राहत मिली है.
     
  • राष्ट्रपति से सम्मानित राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) तथा नेशनल कैडेट कोर (एनसीसी) के विद्यार्थियों ने भी मुख्यमंत्री से मुलाकात कर युवाओं के हित में इस महत्वपूर्ण फैसले के लिए आभार व्यक्त किया.
     
  • मुख्यमंत्री सभी युवाओं के साथ आत्मीयता के साथ मिले और कहा कि राज्य सरकार युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए लगातार फैसले ले रही है.
     
  • केन्द्र की सेवाओं और शिक्षण संस्थाओं में भी ईडब्ल्यूएस के आरक्षण से जटिल प्रावधान हटें. इसके लिए हम केन्द्र सरकार से मांग करेंगे.

    यह भी पढ़ें: मंडावा में हुआ बड़ी मात्रा में फर्जी मतदान - सतीश पूनिया

More videos

See All