
'गोपाल कांडा का चुनाव जीतना उन्हें अपराधों से बरी नहीं करता'
- जहां एक ओर विधानसभा चुनाव में सिरसा सीट से जीते विधायक गोपाल कांडा को भाजपा समर्थन देने की बात कर रही है, वहीं पार्टी के भीतर ही उनके नाम को लेकर विरोधी सुर उठने लगे हैं.
- इस मुद्दे पर भाजपा नेता उमा भारती ने सवाल उठाते हुए सिलसिलेवार ट्वीट किए हैं.
- भारती ने कहा कि का कांडा का चुनाव जीतना उसे अपराधों से बरी नहीं करता क्योंकि चुनाव जीतने के बहुत सारे फैक्टर होते हैं.
यह भी पढ़े : दिल्ली पहुंचे मनोहर लाल खट्टर, थोड़ी देर में निर्दलीय विधायकों से मुलाकात
- उमा भारती ने कहा है, 'मैं बीजेपी से अनुरोध करूंगी कि हम अपने नैतिक अधिष्ठान को न भूलें.'
- उन्होंने ने कहा कि पार्टी यह तय करें कि जैसे उसके कार्यकर्ता साफ-सुथरी जिंदगी के होते हैं, हमारे साथ वैसे ही लोग हों.





























































