
यूपी उपचुनाव- बीजेपी सपा पर बोला मायावती ने हमला
- मायावती ने बोला BSP का मनोबल गिराने को बीजेपी और सपा ने की साजिश.
- उत्तर प्रदेश में 11 सीटोे पर उपचुनाव के परिमाण आये जिन्हे भाजपा ने 8 और सपा ने 3 सीटों पर जीत दर्ज की है.
- बहुजन समाज पार्टी तो खाता भी नहीं खोल पायी.
- मायावती ने कहा, '' हरियाणा की जनता भी बीजेपी सरकार के कुशासन से काफी दुःखी थी और इनसे मुक्ति चाहती थी, लेकिन कांग्रेस पार्टी ने अपने स्वार्थ के लिए जनता में वोटों के बंटने के भय को खूब प्रचारित किया.
बीजेपी प्रत्याशी चौधरी कीरत सिंह की जीत ,कांग्रेस प्रत्याशी नोमान मसूद को 5362 से हराया
- बीएसपी के समर्पित वोटर तो कतई नहीं डिगे लेकिन अन्य वोटर जरूर भ्रमित हो गए.

