Bihar Bypoll Results: जेडीयू ने कहा- इसी तरह की हार के बाद दोबारा मजबूत होकर लौटे थे

  • नीतीश कुमार ने जोर दिया कि उनकी पार्टी ने पहले भी इस तरह के झटकों के बाद मजबूती के साथ वापसी की है.
     
  • पांच विधानसभा सीटों में से चार पर जेडीयू और एक पर बीजेपी चुनाव लड़ रही थी. इसमें से जेडीयू महज एक सीट ही जीत पाई.
     
  • अपनी प्रतिक्रिया के साथ मुख्यमंत्री ने यह भी जोड़ा कि लोकतंत्र में जनता मालिक है और उसका फैसला स्वीकार्य है.
     
  • मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके कार्यकाल के दौरान यह रिकार्ड रहा है कि जब भी उप चुनाव में उनका गठबंधन इस तरह से हारता है तो अगले चुनाव में हम अधिक सीटें जीतते हैैं.
          यह भी पढ़े:  राजगीर में विश्व शांति स्तूप के 50वें वार्षिकोत्सव की शुरुआत करेंगे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद
  • वर्ष 2009 के उप चुनाव में 18 सीटों पर आम चुनाव हुए थे जिसमें 12 सीटों पर एनडीए को हार का सामना करना पड़ा था. उसके बाद 2010 के विधानसभा चुनाव में भाजपा-जदयू गठबंधन को तीन चौथाई सीटें हासिल हुई थीं.

More videos

See All