राजगीर में विश्व शांति स्तूप के 50वें वार्षिकोत्सव की शुरुआत करेंगे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

  • विश्व शांति स्तूप का 50 वें वार्षिकोत्सव समारोह का आज से आगाज होने जा रहा है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद इसकी विधिवत शुरुआत करेंगे.
  • मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हो रहे राष्ट्रपति भगवान बुद्ध की पूजा अर्चना करेंगे. जानकारी के अनुसार इसमें 13 देशों के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे.
  • इस बीच समारोह को लेकर दो दिन पूर्व से ही बड़ी संख्या में बौद्ध भिक्षुओं का राजगीर आने का सिलसिला जारी है. वहीं, राष्ट्रपति के आगमन को लेकर पूरे राजगीर में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी है.
  • कार्यक्रम को लेकर तीन घेरे में सुरक्षा कर्मियों को लगाया गया है. कार्यक्रम को सफल बनाने व सुरक्षा में कोई चूक ना हो इसके लिए जिले के अलावा दूसरे जिले से पुलिसकर्मियों को और अधिकारियों को लगाया गया है.
यह भी पढ़े : उपचुनाव में नीतीश को जनता की बददुआ ने हराया: पप्पू यादव
  • राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दिल्ली से सीधे पटना एयरपोर्ट पर पहुंचेगे जहां हेलिकॉप्टर से राजगीर में आयोजित समारोह में भाग लेने के लिए रवाना हो जाएंगे.

More videos

See All