Get Premium
JDU सांसद के भाई और पति को भी करना पड़ा हार का सामना
- बिहार विधानसभा उपचुनाव के परिणाम सत्ताधारी दल के लिए खासा चिंताजनक साबित हो रहा है.
- बिहार में पांच सीटों पर हुए इस उपचुनाव में जनता ने जेडीयू-बीजेपी के साथ ही परिवारवाद को भी नकार दिया है.
- इस उपचुनाव में अभी तक किशनगंज औऱ बेलहर सीट से क्रमश: बीजेपी और जेडीयू को हार का सामना करना पड़ा है वहीं दो-तीन अन्य सीटों पर भी उसके उम्मीदवार पीछे हैं.
- बेलहर सीट से जेडीयू सांसद गिरधारी यादव के भाई लालधारी यादव को हार का सामना करना पड़ा है.
यह भी पढ़े :
RJD का ट्वीट- ‘कल धनतेरस है, पूरा देश धातु खरीदेगा और अमित शाह MLA’- वहीं दरौंदा सीट से भी जेडीयू सांसद कविता सिंह के पति को हार का सामना करना पड़ा है.