Get Premium
RJD का ट्वीट- ‘कल धनतेरस है, पूरा देश धातु खरीदेगा और अमित शाह MLA’
- हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी बहुमत से दूर रह गई है. सरकार बनाने के लिए 46 का आंकड़ा चाहिए लेकिन बीजेपी 40 के आसपास ही सिमट रही है.
- इस बीच सरकार बनाने के लिए कांग्रेस और बीजेपी दोनों की ओर से कोशिशें जारी हैं.
- अब इसी पर बिहार की राष्ट्रीय जनता दल ने भाजपा पर निशाना साधा है.
- RJD ने ट्वीट किया है कि कल धनतेरस है, पूरा देश धातु से बनी चीज़ें खरीदेगा. और अमित शाह विधायक खरीदेंगे.
यह भी पढ़े :
NDA को झटका, किशनगंज में AIMIM बेलहर से RJD की जीत- इसके अलावा RJD की ओर से ट्विटर पर बिहार उपचुनाव के नतीजों को लेकर भी बीजेपी पर निशाना साधा.