Get Premium
लखनऊ कैंट व गोविंद नगर सीट पर भाजपा की जीत, सपा की बाराबंकी पर जीत
- भाजपा अलीगढ़ की इगलास, बहराइच की बलहा, प्रतापगढ़, चित्रकूट की मानिकपुर, मऊ की घोसी सीट पर आगे चल रही हैं.
- रामपुर सीट पर एसपी नेता आजम खान की पत्नी तंजीन फातिमा 53178 वोटों के साथ आगे चल रही हैं.
- बाराबंकी की जैदपुर सीट पर सपा का कब्जा, गौरव रावत जीते.
- बहराइच की बाल्हा सीट पर बीजेपी की सरोज सोनकर ने 89627 वोट हासिल कर एसपी की किरन भारती 43146 को हरा दिया है.
यह भी पढ़ें: योगी सरकार फैसला बदलने को मजबूर, होमगार्डों की सेवाएं फिर से बहाल
- लखनऊ से सपा प्रत्याशी ने ईवीएम धांधली के आरोप लगाया है.