NDA को झटका, किशनगंज में AIMIM बेलहर से RJD की जीत

  • बिहार में लोकसभा की एक सीट और 5 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव की मतगणना आज सुबह आठ बजे से जारी है.
  • तीन सीटों पर भले ही एनडीए ने बढ़त बनाई है, लेकिन किशनगंज और बेलहर में भाजपा-जदयू को करारी हार मिली है.
  • किशनगंज से जहां ओवैसी की पार्टी एआइएमआइएम के उम्मीदवार कमरूल होदा ने जीत हासिल की है, वहीं बेलहर विधानसभा सीट से राजद के रामदेव यादव ने जीत दर्ज की है.
  • इस तरह बिहार में एक तरफ असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआइएमआइएम ने जबर्दस्त एंट्री मारते हुए भाजपा को पछाड़ा है. तो वहीं बेलहर से राजद ने जीत हासिल कर जदयू को झटका दिया है.
यह भी पढ़े : Bihar Election Results: किशनगंज में BJP को लगा झटका, AIMIM के कमरूल होदा हुए आगे
  • वहीं, अब जदयू को पछाड़ते हुए सिमरीबख्तियारपुर सीट पर सोलहवें राउंड की मतगणना के बाद राजद के जफर आलम ने जदयू के अरुण कुमार को पछाड़ दिया है.

More videos

See All