'आलोचनाओं को दबाना सरकार के लिए ठीक नहीं'

  • आरबीआई के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने बुधवार को कहा कि भारत में सरकार को विशेषज्ञों की सलाह का फायदा मिलेगा और इसलिए हर आलोचना को दबाना सरकार के लिए ठीक नहीं है.
     
  • राजन ने धीमी पड़ती अर्थव्यवस्था और बढ़ती बेरोजगारी के बीच भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए आगे के कदमों के बारे में ये बात कही.
     
  • रघुराम राजन ने कहा, ‘आलोचना को दबाने का मतलब है कि आप प्रतिक्रिया नहीं सुनते हैं और अगर आप प्रतिक्रिया नहीं सुनते हैं तो आप उचित समय पर सही कदम नहीं उठा सकते.’

    यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र में एनडीए आगे, हरियाणा में फंसे खट्टर
     
  • उन्होंने कहा, ‘इसलिए सभी आलोचकों से कहना कि सरकार की आलोचना ना करें, मुझे लगता है कि यह सरकार के लिए बुरा है.'
     
  • राजन ने आरबीआई के अपने कार्यकाल के दौरान पैदा स्थिति का उदाहरण दिया जब उन्हें निजी क्षेत्र की आलोचना का सामना करना पड़ा था.

More videos

See All