कांग्रेस के राजमन वेंजाम बड़ी जीत की ओर ,10 हजार वोटों की लीड में
- चित्रकोट विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी और कांग्रेस समेत 6 प्रत्याशी मैदान में हैं.
- चित्रकोट उपचुनाव के कांग्रेस प्रत्याशी राजमन वेंजाम को 10192 वोंटों की लीड है, राजमन बड़ी जीत की ओर अग्रसर हैं.
- अफसरों की मौजूदगी में पोस्टल बैलेट की गणना के बाद अब ईवीएम के मतों की गिनती की जा रही है.
- मतगणना स्थल के आसपास कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं, प्रत्याशियों के पासधारी एजेंटों को ही मतगणना स्थल में तलाशी के बाद प्रवेश दिया गया.
पार्टी ने नेताओं की पत्नी और बेटियों को टिकट दिया तो विरोध करेंगे कांग्रेसी - चित्रकोट उपचुनाव 12वें राउंड की गिनती चल रही है.