
यूपी में बीजेपी को बडा झटका, बीजेपी 6 में से 5 सीटों पर पीछे
- देश के 17 राज्यों की 52 सीटों पर हुए उपचुनाव के परिणामों पर सभी की निगाहें हैं.
- उत्तर प्रदेश सबसे जायदा 11 सीटें पर उपचुनाव हैं.
- सपा के प्रत्याशी रामपुर व बाराबंकी के जैदपुर और बसपा के अम्बेडकरनगर के जैदपुर व कांग्रेस के सहारनुपर के गंगोह में बढ़त पर हैं
- रामपुर से सपा को बढ़त, 7635 वोटों से आगे आजम खान की पत्नी.
यह भी पढ़ें : बसपा का 2022 का भविष्य तय करेगा, यूपी का उपचुनाव
- इस चुनाव में सरकार के कामकाज पर मुहर लगेगी तो यह तस्वीर भी साफ होगी कि 2022 में भाजपा के मुकाबले कौन सी पार्टी मैदान भी होगी इसकी तस्वीर भी साफ हो जाएगी।
