
सीएम नवीन ने अपने मंत्रियों को दिया ये खास निर्देश कहा, शिकायतों का होगा समाधान
- मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने अपनी मंत्रियों को जिले का दौरा करते समय स्कूल, अनाथ आश्रम में दोपहर का भोजन करने को निर्देश दिया है।
- इससे इन अनुष्ठानों में दिए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता के साथ वहां की समस्या के बारे में मंत्रियों को सीधी जानकारी मिलेगी।
- इससे जिन अनुष्ठानों में भोजन व विभिन्न प्राकर की जो शिकायतें आती रही हैं, उसका भी समाधान करने में आसानी होगी।
- मंत्रियों को अपने मासिक दौरे की रिपोर्ट में इस संबन्ध में विस्तार से तथ्य देने के साथ व्यवस्था में उन्नति के लिए सलाह देने को भी सीएम ने निर्देश दिया है।
- सुंदरगढ़ के सांसद जुएल ओराम आगामी 24 व 25 अक्टूबर को दो दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं।





























































