अशोक गहलोत: आर्थिक पिछड़ों और युवाओं के लिए काम करेगी प्रदेश सरकार

  • राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का कहना है कि प्रदेश सरकार युवाओं के भविष्य को उज्ज्वल बनाने के लिए कार्य करेगी. 
     
  • इसी के साथ सीएम ने कहा कि सरकार आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों के कल्याण पर भी पूरा ध्यान देगी.
     
  • सरकारी नौकरियों एवं शिक्षण संस्थाओं में ईडब्ल्यूएस आरक्षण में अचल संपति संबंधी प्रावधान हटाने के निर्णय से भी युवाओं को काफी राहत मिलेगी.
           यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री ने ली उद्योग विभाग की बैठक, साल के अंत तक नये रूप में लाएंगे सिंगल विंडो सिस्टम
  • सरकार ने सरकारी सेवाओं एवं शिक्षण संस्थानों में पांच एकड़ या इससे अधिक कृषि भूमि, एक हजार वर्ग फुट और इससे अधिक के आवासीय फ्लैट के मापदंड़ों को खत्म कर दिया है. 
     
  • अब ईडब्ल्यूएस आरक्षण के लिए परिवार की वार्षिक आय अधिकतम 8 लाख रूपये तक को ही पात्र माना जाएगा.