सोशल मीडिया को दिग्‍विजय ने बताया 'खतरा'

  •  कांग्रेस के दिग्गज नेता एवं मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने सोशल मीडिया को अफवाहों का सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म बताते हुए कहा कि यह हमारे देश एवं हमारे साम्प्रदायिक सद्भाव के लिए खतरा है.
     
  • उन्‍होंने मंगलवार को ‘मध्य प्रदेश के बदलाव में डीजिटल मीडिया की भूमिका’ विषय पर आयोजित कार्यशाला को संबोधित करते हुए कही.
     
  • दिग्विजय ने कहा, ‘आज सोशल मीडिया अफवाहों का सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म बन चुका है. यह ना सिर्फ इस देश बल्कि हमारे साम्प्रदायिक सद्भाव के लिए खतरा है.'
     
  • उन्‍होंने कहा कि आज ट्विटर हैंडल पर आइडेंटिटी की आवश्यकता नहीं है. नकली आइडेंटिटी बनाकर एक व्यक्ति 50 ट्विटर हैंडल बना ले, तो उसको कोई रोक नहीं सकता है.

    यह भी पढ़ें- शशि थरूर के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने की मोदी सरकार की तारीफ
     
  • दिग्विजय सिंह ने कहा कि जब तक सोर्स नहीं पकड़ोगे तब तक सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों को नहीं पकड़ा जा सकता.

More videos

See All