‘जजिया टैक्स’ का भुगतान मोदी सरकार को खुद करना चाहिए'

  •  कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनीष तिवारी ने करतारपुर साहिब जाने वाले हर तीर्थयात्री पर पाकिस्तान की ओर से प्रस्तावित 20 डॉलर के सेवा शुल्क को ‘जजिया टैक्स’ करार द
     
  •  मंगलवार को मनीष कहा कि इस पैसे का भुगतान नरेंद्र मोदी सरकार को खुद करना चाहिए.
     
  • तिवारी ने ट्वीट कर कहा, ‘अगर पाकिस्तान, करतारपुर गलियारे के लिए 20 डॉलर के शुल्क पर जोर देता है और 23 अक्टूबर को भारत समझौते पर हस्ताक्षर करता है तो फिर बीजेपी सरकार को इस जजिया टैक्स का भुगतान खुद करना चाहिए.' 

     
  • यह भी पढ़ें  हरियाणा में पस्त हुई कांग्रेस तो दिल्ली में भी दिखेगा असर, चुनाव से पहले स्थिति खराब
     
  • उन्होंने कहा कि करतारपुर साहिब जाने के लिए पैसे का भुगतान करना ‘खुले दर्शन’ की भावना के खिलाफ है.
     
  • दरअसल, पाकिस्तान ने प्रति तीर्थयात्री 20 डॉलर का सेवा शुल्क लगाने का फैसला किया है. 

More videos

See All