पंचायतों में भी निर्दलियों का दबदबा... बीजेपी से ज़रा ही पीछे, कांग्रेस को तीसरे नंबर पर धकेला

  • उत्तराखंड पंचायत चुनावों में बीजेपी लीड लेती नज़र आ रही है. हालांकि घोषित रूप से तो पंचायत चुनावों में पार्टी प्रत्याशी नहरीं उतारे गए हैं लेकिन पार्टी समर्थित प्रत्याशियों के लिहाज से बीजेपी सबसे आगे है.
  • निर्दलीय उसके बाद हैं और कांग्रेस सबसे पीछे. उत्तराखंड क्रांति दल भी खाता खोलने में कामयाब हो गया है. ख़बर लिखे जाने तक त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना जारी है.
  • ज़िला पंचायत की 356 सीटों में से 308 के परिणाम घोषित हो चुके हैं. उत्तरकाशी, अल्मोड़ा, चम्पावत,  पिथौरागढ़, बागेश्वर, चमोली और रुद्रप्रयाग में मतगणना समाप्त हो चुकी है.
  • अभी तक के आंकड़ों के अनुसार भाजपा के खाते में (पार्टी समर्थित प्रत्याशी) ज़िला पंचायत सदस्यों की 116 सीटें आई हैं, तो 109 सीटों के साथ निर्दलीय दूसरे नंबर पर हैं. कांगेस 80 सीटों के साथ तीसरे स्थान पर है.
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड सरकार ने लिया बड़ा फैसला, राज्य कर्मचारियों और पेंशनरों को दिया दिवाली गिफ्ट
  • अल्मोड़ा और चम्पावत में उत्तराखंड क्रांति दल, यूकेडी, का खाता भी खुल गया है. अल्मोड़ा में यूकेडी को ज़िला पंचायत की दो तो चम्पावत में एक सीट मिली है. ख़ास बात यह है कि चम्पावत में कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया.

More videos

See All