बैंक कर्मचारियों की केंद्र सरकार से मांग, बैंकों के विलय का फैसला लें वापस
- सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के विलय के विरोध में आज देश भर में बैंक कर्मचारी हड़ताल कर रहे है.
- हिमाचल में भी हड़ताल के चलते दिवाली के दौरान पैसों के लेन-देन को लेकर कारोबार प्रभावित होने के आसार हैं.
- हिमाचल प्रदेश बैंक इंप्लाइज फेडरेशन के अनुसार शिमला सहित सभी जिला मुख्यालयों में बैंक कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया.
यह भी पढ़ें: हिमाचल में पंचायती राज उपचुनाव की अधिसूचना जारी- प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों कि केंद्र सरकार से मांग है की कि बैंकों के विलय के फैसले को वापस लिया जाए.
- वहीं कर्मचारियों ने खराब ऋण की वसूली सुनिश्चित कर ऋण नहीं चुकाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.