फ्री बिजली को लेकर आप और बीजेपी के बीच बढ़ी तकरार

  • दिल्ली में फ्री बिजली को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के बीच रार बढ़ती जा रही है। 
 
  • आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को खत लिखकर तीन सवाल पूछे हैं। 
 
  • संजय सिंह ने पूछा, 'दिल्ली में बीजेपी 200 यूनिट तक फ्री बिजली दिए जाने के फैसले को खत्म क्यों करना चाहती है? 400 यूनिट तक आधे दाम की छूट को खत्म करके दिल्ली की जनता को मिलने वाली राहत क्यों खत्म करना चाहती है?' 
 
  • उन्होंने आगे लिखा, 'बीजेपी नेताओं और बिजली कंपनियों के बीच क्या गोपनीय समझौता हुआ है? सार्वजनिक करने की कृपा करें? '
 
  • आप के राज्यसभा सांसद ने बीजेपी को घेरते हुए लिखा, 'क्या दूसरे बीजेपी शासित राज्यों की तरह दिल्ली में भी बिजली के दाम बढ़ाकर बीजेपी आम आदमी की राहत को खत्म कर देगी? यदि नहीं तो बीजेपी शासित राज्यों में कब तक 200 यूनिट तक बिजली फ्री हो जाएगी?'
 
यह भी पढ़े : पूर्व विधायक और वरिष्ठ भाजपा नेता चौधरी सुरेंद्र सिंह BJP छोड़ AAP में हुए शामिल
 

More videos

See All