दिल्ली में हवा फिर ज़हरीली, AQI 200 के पार

  • दिल्ली-एनसीआर में हवा की गुणवत्ता में उतार -चढाव का दौरा जारी है। 
 
  •  सुबह के वक्त एयर क्वालिटी इंडेक्स 200 के पार पहुंच गया, जिसे पुअर यानी खराब कैटेगरी में आंका जाता है। 
 
  • दिल्ली-एनसीआर में एयर क्वालिटी के आंकड़ों पर नजर डालें तो चांदनी चौक में PM-10 197 जबकि PM-2.5 336 दर्ज किया गया।  इसी तरह नोएडा में PM-10 201 जबकि PM-2.5 303 दर्ज किया गया। 
 
  •  हरियाणा, पंजाब और दिल्ली के सीमाई इलाकों में पराली जलाए जाने की वजह से हवा की गुणवत्ता में गिरावट दर्ज हो रही है, जो आने वाले दिनों में और खराब होगी। 
 
  • वहीं दिल्ली में फैले प्रदूषण पर सियासत भी हो रही है।  आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी वाले कचरा जला रहे हैं, इसलिए प्रदूषण फैल रहा है। 
 
यह भी पढ़े : प्रदूषण को लेकर BJP ने साइकिल यात्रा के जरिए केजरीवाल को घेरा

More videos

See All