मंडावा और खींवसर सीटों पर मतदान सम्पन्न, 24 अक्टूबर को आएंगे नतीजे

  • सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक दोनों विधानसभा क्षेत्रों में शांतिपूर्ण मतदान प्रक्रिया सम्पन्न हुई.
     
  • दोनों ही सीटों पर मतदान प्रतिशत पिछले साल विधानसभा चुनाव 2018 से कम रहा.
     
  • मंडावा में 69.62% और खींवसर में 62.61% मतदान हुआ.
     
  • खींवसर में 266 और मंडावा उपचुनाव को लेकर 259 बूथों पर वोटिंग शाम 6 बजे जारी रही.
     
  • अब मतदान के 2 दिन बाद यानी 24 अक्टूबर को निर्वाचन विभाग उपचुनाव के नतीजे घोषित करेगा.

    यह भी पढ़ें: स्वस्थ रहने के लिए अनुशासित जीवन शैली अपनाए - जलदाय मंत्री