
गांधी जी हमारे आदरणीय हैं और हम उनके कदमों पर चलते हैं :प्रज्ञा ठाकुर
- बीजेपी की गांधी संकल्प यात्रा से दूरी बनाने वाली सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर का अब बड़ा बयान आया है.
- सांसद प्रज्ञा ने महात्मा गांधी को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को राष्ट्रपुत्र बताया है.
- प्रज्ञा ने कहा कि, 'मैं गांधीजी को भी भगवान राम, कृष्ण और महाराणा प्रताप की तरह राष्ट्रपुत्र मानती हूं, जिन्होंने देश के लिए काम किया है.'
यह भी पढ़ें 'सावरकर ने आज़ादी की लड़ाई में भूमिका निभाई, देश के लिए जेल गए'
- उन्होंने कहा कि, 'वो हमारे आदरणीय हैं और हम उनके कदमों पर चलते हैं. जो मार्गदर्शन देकर गए हैं, हम उनका गुणगान करते हैं.'
- दरअसल इन दिनों गांधी संकल्प यात्रा में शामिल न होने को लेकर साध्वी प्रज्ञा मीडिया के निशाने पर हैं.

