
जलालाबाद में कांग्रेस और अकाली वर्कर आमने-सामने, कुर्सियां तोड़ी
- कुछ छिटपुट घटनाओं के साथ अब तक मतदान शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा है।
- शाम चार बजे तक फगवाड़ा में 46.5 प्रतिशत और दाखा में 50.80 फीसद वोटिंग हो चुकी है।
- जलालाबाद में 239 बूथों पर सुबह 7 बजे वोटिंग शुरू हुई और यहां दोपहर 3 बजे तक 57 प्रतिशत लोग मतदान कर चुके हैं।
- होशियारपुर के मुकेरियां में 48.10 फीसद मतदान हुआ है।
- कुछ शरारती तत्वों ने शिअद का बूथ पर तोड़फोड़ कर दी। अकाली नेताओं ने आरोप लगाया कि यह हरकत कांग्रेस वर्करों ने की है। सत्ताधारी पार्टी धक्का करने पर उतारू है।
