news18

छत्तीसगढ़ के पूर्व गृहमंत्री ने PM नरेन्द्र मोदी को लिखा खत, की ये शिकायत

  •  छत्तीसगढ़ के पूर्व गृह मंत्री व कोरबा के रामपुर विधानसभा से विधायक ननकीराम कंवर ने वन विभाग के अधिकारियों पर विधानसभा को गुमराह करने का आरोप लगाया है.
     
  • मनरेगा की मजदूरी भुगतान और प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि में कटौती को लेकर ननकी राम कंवर ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को खत लिखा है.
     
  • विधानसभा के बजट सत्र में उन्होंने वन विभाग में मनरेगा की मजदूरी का भुगतान नहीं होने को लेकर प्रश्न किया. वन विभाग के अधिकारियों ने कूटरचित दस्तावेज प्रस्तुत कर विधानसभा में जानकारी दी और मजदूरी का भुगतान कर देना बताया.
     
  • शासन और प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया, लेकिन अब तक मामले में कोई कार्यवाही नहीं की गई है.

    यह भी पढ़ें:  Chitrakote Bypoll: अमित जोगी वीडियो ट्वीट कर लिखा- 'कांग्रेस के पक्ष में वोट करा रहे हैं पीठासीन अधिकारी'
  •  प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रथम किस्त की राशि पूर्ववत 35 हजार रुपये रखने के लिए राज्य के मुख्य सचिव को निर्देशित करने की मांग प्रधानमंत्री से की है.
     

More videos

See All