दिल्ली में उसी जगह पर होगा रविदास मंदिर का पुनर्निर्माण, कोर्ट ने स्वीकारा केंद्र का प्रस्ताव

  • केंद्र सरकार द्वारा रविदास मंदिर के पुनर्निर्माण के प्रस्ताव को सुप्रीम कोर्ट ने स्वीकार कर लिया.
     
  • इसके साथ ही केंद्र सरकार ने मंदिर के पुनर्निर्माण के लिए पहले के मुकाबले दोगुना जमीन आवंटित करने की बात कही है. 
     
  • कोर्ट ने कहा कि मंदिर की आड़ में लोगों ने जंगल क्षेत्र में बड़ी जगह घेर रखी थी, जो लगभग 2000 वर्ग मीटर थी और वे लोग ट्रक पार्क करते थे. लेकिन सरकार उन्हें 400 वर्गमीटर ही मंदिर के लिए दे सकती है.

    यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र-हरियाणा में धीमी गति से हो रहा मतदान, कई जगह ईवीम में मिल रही शिकायतें
     
  • पिछली सुनवाई में कोर्ट ने केवल 200 वर्ग मीटर जमीन देने की बात कही थी.
     
  • बता दें, कोर्ट ने मामले की सुनवाई के दौरान इसका राजनीतिकरण करने के खिलाफ चेतावनी दी थी. 

More videos

See All