
सराभा में कांग्रेसी और अकाली हुए आमने-सामने, एक बजे तक 39.19% वोटिंग
- दाखा में सुबह से ही पोलिंग बूथों पर लोगों की लंबी कतार लगनी शुरू हो गई है।
- दोपहर एक बजे बजे तक 39.19% वोटिंग हो चुकी है।
- दाखा उपचुनाव के दौरान शिअद उम्मीदवार मनप्रीत सिंह अयाली ने गांव गोरसिया में अपने परिवार के साथ वोट डालने के लिए पहुंचे।
- दाखा के गांव गोरसिया कादर बख्श में बिना मंजूरी कांग्रेसी नेता मेजर सिंह भैणी के घुसने पर लोक इंसाफ पार्टी के वर्करों ने आपत्ति जताई है।
- इसके चलते कांग्रेसी और लिप वर्करों में बहसबाजी भी हुई।
