स्थानीय निकायों में महिलाओं की लॉटरी लगी, 10 में से 7 जगह मेयर बनेंगी, सामान्य पुरुष का सिर्फ 1 मेयर कोटा में

  •  प्रदेश के तीन बड़े शहराें जयपुर, जाेधपुर अाैर काेटा में दाे-दाे नगर निगम अाैर दाे-दाे मेयर बनाने के फैसले के दाे दिन बाद रविवार शाम प्रदेश के सभी 196 स्थानीय निकायाें के प्रमुखाें की लाॅटरी निकाली गई.
     
  • निकाय प्रमुखाें में 10 मेयर, 34 सभापति और 152 नगरपालिका अध्यक्ष शामिल हैं। सातों संभाग मुख्यालयों के 10 नगर निगमों में 10 मेयर में से 7 महिलाएं बनेंगी.
     
  •  सभी 10 में से 6 मेयर की लाॅटरी आरक्षित वर्ग के नाम निकली। इनमें से 3 सीटें ओबीसी और 3 एससी वर्ग के नाम रही.
     
  • सीएम के शहर जोधपुर के दोनों निगमों की लाटरी निकली तो भी सामान्य पुरुष की जगह दोनों सीटें सामान्य महिला के नाम निकलते ही जोधपुर के नेता भी रवाना हो गए.
     
  • लाॅटरी शुरू हाेते ही सीपीएम और अन्य पार्टियों के नेताओं के प्लेट नहीं लगे होने से दो नेता गुस्सा गए और उन्होंने सचिव देथा को भली-बुरी सुनाते हुए आरोप लगाया कि देथा खुद ओबीसी से हैं, इसलिए बड़े शहरों और शुरुआती ज्यादातर निकायों की लॉटरी ओबीसी के नाम निकाली गई.

    यह भी पढ़ें: सतीश पूनिया बोले, बेटे को मेयर बनाना चाहते हैं अशोक गहलोत

More videos

See All