पहले ट्रेन, फिर साइकिल, अनोखे अंदाज में वोटिंग करने गए खट्टर

  • आज लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व है और हरियाणा विधानसभा 2019 के लिए मतदान जारी है। 
     
  • हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने साइकिल पर जाकर वोटिंग की. इससे पहले खट्टर ने ट्रेन से सफर किया.
     
  • सीएम खट्टर ने बताया कि वो पहले पंचकूला से करनाल तक जनशताब्दी ट्रेन से आए. इसके बाद ई-रिक्शा से अपने चुनावी कार्यालय तक गए वहां से पोलिंग बूथ तक साइकिल से पहुंचे.
     
  • खट्टर ने बताया कि जब भी कोई भी बड़ा मौका होता है तो उस पर संदेश देना चाहिए और ऐसा करके मैंने पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरुक करने की कोशिश की है.
     
  • बताते चलें कि गुरुग्राम के अंतर्गत आने वाले बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र में बूथ नंबर 286 पर और बूथ नंबर 303 पर वोटिंग लेट शुरू हो पाई है. इन दोनों बूथों पर ईवीएम में खराबी की शिकायत आई थी.

    यह भी पढ़ें: वोटिंग से पहले शैलजा का PM पर तंज- मोदी नहीं, मंदी है

More videos

See All