Get Premium
अप्रत्यक्ष प्रणाली से महापौर के चुनाव को कोर्ट में चुनौती देगी भाजपा
- नगरीय निकाय चुनाव को लेकर भाजपा ने रविवार को एकात्म परिसर में मंथन किया, पार्टी पदाधिकारियों ने अप्रत्यक्ष प्रणाली से महापौर चुनाव का विरोध करने का निर्णय लिया है.
- भाजपा अब सरकार की ओर से किए जा रहे बदलाव को कोर्ट में चुनौती देगी, पूर्व मुख्यमंत्री डाक्टर रमन सिंह ने कहा कि हम चाहते थे कि जनता का अधिकार बना रहे, जनता के माध्यम से ही महापौर का निर्वाचन हो, लेकिन सरकार अप्रत्यक्ष प्रणाली से महापौर का चुनाव कराना चाहती है.
- महापौर चयन के लिए दल बदल कानून लाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इसका मतलब यह है कि महापौर के चुनाव के लिए पूरी छूट दे दी जाए.
- रायपुर में नए सदस्य बनाने के लिए 41 हजार का लक्ष्य दिया गया था, जो 90 हजार तक पहुंच गया, बैठक में डॉ रमन सिंह ने साफ किया कि मंडल चुनाव में मेरा-तेरा की जगह ऐसे सदस्यों को मौका दिया जाए, जो संगठन को मजबूत करने का काम करें.
यह भी पढ़ें: चित्रकोट उपचुनाव: जमीन के दम पर जीत का दावा कर रही कांग्रेस, BJP ने भी लगाया दम
- डॉ रमन ने सरकार की ओर से आफ लाइन टेंडर करने पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आफ लाइन टेंडर से भ्रष्टाचार बढ़ेगा, अपने करीबी लोगों को टेंडर दिलाने के लिए सरकार की ओर से यह कवायद की जा रही है.