
धीमी शुरूआत के बाद आने लगी तेजी, अब तक 8.73 फीसद वोटिंग, फतेहाबाद सबसे आगे
- आज लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व है और हरियाणा विधानसभा 2019 के लिए मतदान जारी है।
- हरियाणा में अब तक 8.73 फीसद वोटिंग हुई है।
- अभी मतदान में फतेहाबाद 11.80 फीसद वोटिंग के साथ सबसे आगे है और दूसरे स्थान पर सिरसा में 11.49 फीसद मतदान हुआ है।
- मतदान के लिए बेहद कड़ी सुरक्षा की गई है, पर कई जगहाें पर ईवीएम में खराबी के कारण मतदान प्रभावित हुआ है।
- बताते चलें मतदान ठीक सात बजे शुरू हो गया और शाम पांच बजे तक चलेगा।
यह भी पढ़ें: वोटिंग से पहले शैलजा का PM पर तंज- मोदी नहीं, मंदी है

