उत्तराखंड पंचायत चुनाव मतगणना: गिनती जारी, आने लगे प्रधान पद के परिणाम
- बाजपुर में मतगणना का पहला रिजल्ट आ गया है.
- यहां ग्राम गजरौला से हरजिंदर सिंह ने जीत दर्ज की है.
- लोहाघाट जिले के बाराकोट में फरतोला, तल्ला बापरु ओर झिरकुनी का प्रधान पद के परिणाम घोषित हो चुके हैं.
- पहला रिजल्ट फरतोला का घोषित हुआ. यहां 87 मतों के साथ ममता देवी विजयी हुई हैं.
पांच फीसद डीए और बोनस को मुख्यमंत्री ने दी मंजूरी- तल्ला बापरु में कमला देवी और झिरकुनी में राजेश जोशी ने जीत दर्ज की है. रुद्रप्रयाग जनपद में तीनों विकासखंडों में मतगणना जारी है.