बायड विधानसभा क्षेत्र में शराब की बडी खेप पकड़े जाने पर कांग्रेस हमलावर
- गुजरात की छह विधानसभा सीट के लिए सोमवार को होने वाले उपचुनाव से पहले राधनपुर व बायड सीट पर भाजपा और कांग्रेस में जमकर कशमकश मची हुई है।
- बायड में लाखों की शराब मिलने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष अमित चावडा ने सीधे राज्यमंत्री प्रदीप सिंह जाडेजा को ही इसके लिए जिम्मेदार बताया है।
Also Read: Kamlesh Tiwari murder case: Gujarat ATS probing Pakistan link in killing of Hindu Samaj Party leader- बायड से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड रहे धवलसिंह झाला व राधनपुर भाजपा प्रत्याशी अल्पेश ठाकोर ने साथ मिलकर ही गुजरात में नशाबंदी के खिलाफ अभियान चलाया था।
- अब उनके ही विधानसभा क्षेत्र में चुनाव से ठीक पहले शराब की बडी खेप पकडे जाने पर कांग्रेस हमलावर है।
- चावडा का आरोप है कि जाडेजा के इशारे पर पुलिस ने बूटलेगरों को खूली छूट दे दी है। शराब के दम पर भाजपा चुनाव जीतना चाहती है।