Get Premium
Punjab By Election: दाखा में पोलिंग बूथों पर सुबह से ही लगी लाइनें, नौ बजे तक 6.54% वोटिंग
- विधानसभा हलका दाखा में उपचुनाव के लिए सुबह सात बजे मतदान प्रक्रिया शुरू गई हो है।
- दाखा में सुबह से ही पोलिंग बूथों पर लोगों की लंबी कतार लगनी शुरू हो गई है। सुबह नौ बजे तक 6.54% वोटिंग हो चुकी है।
- अभी तक किसी भी जगह पर कोई भी विवाद होने की जानकारी नहीं है।
Also Read: Manoj Tiwari skips rally, BJP faces migrants’ ire- चुनाव आयोग ने रविार देर रात आदेश दिए हैं कि दाखा उपचुनाव की कमान एसएसपी संदीप गोयल की जगह डीआईजी रणबीर सिंह खटड़ा संभालेंगे।
- सुरक्षा के मद्देनजर सभी 220 मतदान केंद्रों के लिए करीब एक हजार चुनाव कर्मियों को तैनात कर दिया। 24 अक्टूबर को मतगणना की जाएगी।