Get Premium
तेजस्वी को नेता मानने को कन्हैया तैयार, बोले- बिहार को बचाने के लिए महागठबंधन जरूरी
- जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष तथा भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेता कन्हैया कुमार ने बिहार को बचाने के लिए महागठबंधन की जरूरत पर बल दिया है.
- उन्होंने कहा कि अभी कोई गठबंधन नहीं है, लोकसभा चुनाव में एक तरह का पॉलिटिकल अरेंजमेंट था, पर अभी तो कोई नहीं दिखता.
- जब विधानसभा चुनाव नजदीक आएगा, तब उस तरफ चीजें आगे बढ़ेंगी.
- तेजस्वी यादव को नेता माने जाने के सवाल पर कन्हैया ने कहा कि हमारे लिए किसी व्यक्ति को नेता मानने को लेकर कोई समस्या नहीं है.
यह भी पढ़ें: उपचुनाव: BJP अध्यक्ष बोले- वोटिंग वाले दिन अपने कर्मचारियों को 500-500 रुपए जरूर दें- कन्हैया कुमार ने कहा कि राजनीति में ये सब तो होता ही रहता है. उनके मन में तेजस्वी के प्रति इसके लिए कोई दुर्भावना नहीं है.