बीजेपी प्रत्याशी का दावा- बटन कोई दबा देना, वोट कमल पर ही जाएगा

  • हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को होने जा रही वोटिंग से पहले असध सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी बख्शीश सिंह विर्क के वीडियो पर विवाद हो गया है
  • विर्क ने जनता को धमकी भरे अंदाज में चेताते हुए कहा है कि आप कोई भी बटन दबाओगे, वोट कमल के फूल को ही जाएगा.
  • बीजेपी प्रत्याशी बख्शीश सिंह विर्क का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
  • यह वीडियो असध विधानसभा क्षेत्र में एक सभा के दौरान का बताया जा रहा है. 
यह भी पढ़ें: ऐलनाबाद हल्के में अभय चौटाला ने की रैली, रिकॉर्डतोड़ मतों से जीत का किया दावा
  • इस वायरल वीडियो में बख्शीश सिंह ने कह रहे हैं, आज अगर आपने गलती की तो 5 साल भुगतोगे. हमें यह भी पता चल जाएगा कि किसने कहां पर वोट डाली है. अगर कहोगे तो बता भी देंगे.