भारत-अमेरिकी व्यापार पर चल रही वार्ता, अंतरराष्ट्रीय कंपनियों के लिए बनाएंगे ब्लूप्रिंट: सीतारमण
- केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच व्यापार को लेकर बातचीत पूरी गति के साथ आगे बढ़ रही हैं.
- उन्होंने उम्मीद जताई की इसका जल्द ही नतीजा सामने आ जाएगा.
- आईएमएफ मुख्यालय में सीतारमण और अमेरिकी ट्रेजरी सचिव स्टीवन नुचिन के बीच व्यापार सौदे को लेकर बातचीत चल रही है. नुचिन अगले महीने भारत यात्रा पर आने वाले हैं.
- वित्त मंत्री का कहना है कि जो अंतरराष्ट्रीय कंपनियां अपने पसंदीदा निवेश वाले देश के तौर पर भारत आएंगी उनके लिए ब्लूप्रिंट तैयार किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: कांग्रेस आलाकमान को थोड़ा सख़्त होने की ज़रूरत- उन्होंने कहा कि उद्योग जगत के नेता अपने कारोबार को चीन से बाहर ले जाने पर विचार कर रहे हैं.