कांग्रेस आलाकमान को थोड़ा सख़्त होने की ज़रूरत

  • कांग्रेस मझधार में है. सीएसडीएस का सर्वे कहता है कि वह महाराष्ट्र और हरियाणा में बुरी तरह हार रही है. हार होना या न होना एक मसला है.
  • इन दो राज्यों में होने वाले चुनाव में कहीं से कोई प्रतिरोध नहीं नज़र आ रहा है. 2019 के लोकसभा चुनाव की ऐतिहासिक हार के बाद कांग्रेस बुरी तरह पस्त है
  • कांग्रेस के लचर होने की एक प्रमुख वजह पार्टी की आंतरिक कलह है. लंबी कवायद के बाद भी पार्टी राष्ट्रीय स्तर पर अपना नेता नहीं चुन पाई.
  • इसमें कोई संदेह नहीं है कि कांग्रेस अपनी लोकप्रियता के निचले स्तर पर है. राहुल गाँधी जितना कांग्रेस को संभालने की कवायद कर रहे हैं, कांग्रेस का शीराज़ा बिखरता ही चला जा रहा है.
यह भी पढ़ें:  कांग्रेस ने कहा- पीएम मोदी संवैधानिक दायित्व भूले, केवल 370 याद
  • कांग्रेस उन बड़े से बड़े नेताओं को तत्काल निकाले, जो पार्टी के ख़िलाफ़ बोल रहे हैं। तभी बीजेपी के ख़िलाफ़ कुछ सकारात्मक माहौल बनने की संभावना है।

More videos

See All