कमलेश तिवारी के बेटे ने कहा- मुख्यमंत्री जी ने मिलने बुलाया है, परिवार समेत रवाना

  • हिंदू समाज पार्टी के पूर्व अध्यक्ष कमलेश तिवारी की हत्या के बाद रविवार को उनके बेटे सत्यम तिवारी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने आवास पर मिलने के लिए बुलाया है.
     
  • सत्यम तिवारी ने कहा, ‘हमे मुख्यमंत्री जी ने 11 बजे लखनऊ में ही मिलने को बुलाया है, हम उनसे मिलने लखनऊ जा रहे हैं. हमे प्रशासन लेकर जा रहा है.’
     
  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाक़ात करने कमलेश तिवारी के परिजन सीतापुर से निकल चुके हैं.
     
  • सीएम योगी रविवार सुबह 11 बजे कमलेश तिवारी के परिवार के लोगों से मुलाकात करेंगे. 5 कालीदास मार्ग आवास पर सीएम तिवारी के परिजनों से मुलाकात करेंगे.
     
  • इससे पहले शनिवार को सीएम योगी ने पहली बार कमलेश तिवारी हत्याकांड के बारे में बयान दिया. उन्होंने तल्ख तेवर में कहा था कि, "भय और दहशत पैदा करने वाले जो भी तत्व होंगे, सख्ती के साथ उनके मंसूबों को कुचलकर रख देंगे.

    यह भी पढ़ें: शिवसेना नेता बोले- कमलेश तिवारी के हत्यारों का सिर कलम करने वाले को देंगे एक करोड़