कांग्रेस ने कहा- पीएम मोदी संवैधानिक दायित्व भूले, केवल 370 याद
- कांग्रेस ने आर्थिक मंदी और अर्थव्यवस्था पर विभिन्न देशी-विदेशी एजेंसियों की रिपोर्ट के हवाले से मोदी सरकार पर हमला बोला है.
- प्रवक्ता कपिल सिब्बल का कहना है कि पीएम मोदी देश के गरीबों से किए वादे भूल गए हैं उन्हें केवल अनुच्छेद 370 याद है.
- उन्हें अनुच्छेद 45 जो सरकार का प्राथमिक संवैधानिक कर्तव्य है याद नहीं रहता है.
- देश में 93 प्रतिशत बच्चों के भोजन में पौष्टिक आहार नहीं मिलता उसकी चिंता नहीं है.
यह भी पढ़ें: कश्मीर मसले पर किया पाक का समर्थन तो पीएम मोदी ने रद्द की तुर्की यात्रा- कश्मीर तो भारत का आंतरिक मामला है हमने तो पाकिस्तान का आंतरिक हिस्सा ही तोड़ दिया था.