
Punjab Bye election : थमा चुनावी शोर, अब Door to door, बाहरी नेताओं को चुनाव क्षेत्र छोड़ने के निर्देश
- पंजाब की चार विधानसभा सीटों दाखा, फगवाड़ा, मुकेरियां और जलालाबाद में हो रहे उपचुनाव को लेकर चल रहा चुनाव प्रचार शनिवार सायंं पांच बजे बंद हो गया है।
- चुनाव आयोग ने सभी हलके से बाहरी नेताओं को बाहर जाने के निर्देश दिए हैं।
- उन्होंने संबंधित जिलों के डिप्टी कमिश्नर और जिला पुलिस प्रमुखों से इसे सुनिश्चित करने को भी कहा है।
- शिरोमणि अकाली दल ने भी इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की थी कि दाखा हलके में सत्तारूढ़ दल पुलिस बल का प्रयोग कर रहा है।
- राज्य की चारों प्रमुख पार्टियों कांग्रेस, शिअद, भाजपा और आम आदमी पार्टी के एक-एक विधायक के इस्तीफे या फिर निधन के कारण चार सीटें खाली घोषित की गई थीं।

