इनेलो-कांग्रेस पर CM खट्टर ने किया तंज, कहा- इनके कुर्ते, पायजामे हमने खूंटी पर टंगवा दिए

  • हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर शनिवार को प्रचार का आखिरी दिन है.
  • शनिवार की शाम 5 बजे चुनाव प्रचार बंद हो जाएगा. इससे पहले बीजेपी ने आज चुनाव में अपना पूरा दम खम झोंक दिया.
  • कैबिनेट मंत्री कविता जैन के पक्ष में प्रचार करने के लिए स्वयं सीएम मनोहर लाल खट्टर सोनीपत पहुंचे और सुभाष चौक पर एक जनसभा को संबोधित किया.
  • सीएम मनोहर लाल खट्टर ने सीधे-सीधे कांग्रेस और इनेलो को निशाने पर लेते हुए कहा कि भाजपा सरकार में दोनों पार्टियों के नेताओं के जो कुर्ते और पायजामे हैं, वह खूंटी पर टंगवा दिए हैं.
यह भी पढ़ें: Sunny Deol के Roadshow में BJP को समर्थन दे कार पर सवार हो गए INLD प्रत्‍याशी
  • सोनीपत के सुभाष चौक पर जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम मनोहर लाल खट्टर ने बिना किसी का नाम लिए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.