Sunny Deol के Roadshow में BJP को समर्थन दे कार पर सवार हो गए INLD प्रत्‍याशी

  • फिल्म स्टार एवं भाजपा सांसद सनी देओल बादली में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में रोड शो निकाल रहे थे.
  • इसी दौरान इनेलो के जिला अध्यक्ष व बादली से पार्टी के प्रत्याशी महावीर गुलिया वहां पहुंच गए.
  • भाजपा प्रत्याशी ओमप्रकाश धनखड़ ने गुलिया का परिचय सनी देओल से कराया और फिर गुलिया सनी देओल केे रोड शो का हिस्सा बन गए.
  • गुुुुुुलिया सनी देओल के रोड शो में गांव मछरौली से गाड़ी में बैठे. बताया जा रहा है कि गुलिया ने धनखड़ को समर्थन देने का एलान किया है.
यह भी पढ़ें: जेजेपी प्रत्याशी की शक्ति प्रदर्शन रैली में पहुंचे तंवर, कांग्रेस और BJP पर साधा निशाना
  • इनेलो प्रत्याशी के एकदम से भाजपा के पक्ष में खड़े होने से यहां के चुनावी समीकरण पूरी तरह से बदल गए हैं