जेजेपी प्रत्याशी की शक्ति प्रदर्शन रैली में पहुंचे तंवर, कांग्रेस और BJP पर साधा निशाना

  • चुनावी प्रचार अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है. कुछ घंटों के बाद ही चुनाव प्रचार थमने वाला है.
  • चुनाव प्रचार थमने से पूर्व जेजेपी प्रत्याशी डॉ. विरेंद्र सिवाच ने फतेहाबाद में एक बड़ी जनसभा का आयोजन किया.
  • जनसभा में कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डॉ. अशोक तंवर , जेजेपी नेता दिग्विजय चौटाला सहित कई नेताओं ने शिरकत की.
  • जनसभा को संबोधित करने के बाद मीडिया से बात करते हुए अशोक तंवर ने कांग्रेस और भाजपा को आड़े हाथ लिया.
यह भी पढ़ें: 'करतारपुर साहिब' को 70 साल तक दूरबीन से देखना पड़ा, अब दूरी समाप्त होने वाली है'
  • उन्होंने दावा किया कि सिरसा संसदीय क्षेत्र में भाजपा एक भी सीट नहीं जीतेगी. उन्होंने कहा कांग्रेस के भीतर ही कुछ लोगों ने षडय़ंत्र रचकर कांग्रेस को कमजोर करने का काम किया है.