
250 करोड़ छात्रवृत्ति घोटाले में हाईकोर्ट ने सीबीआई और हिमाचल सरकार को भेजा नोटिस
- हिमाचल के शिक्षा विभाग में सामने आए 250 करोड़ से ज्यादा के छात्रवृत्ति घोटाले में हाईकोर्ट ने सीबीआई और प्रदेश सरकार को नोटिस जारी किया है.
 
- शिक्षा विभाग की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट के दायरे में आए 2772 संस्थानों में से मात्र 22 की जांच पर हाईकोर्ट ने कड़ा संज्ञान लिया है.
 
- कोर्ट ने उच्च शिक्षा निदेशालय से जवाबतलबी की है और मामले की अगली सुनवाई 14 नवंबर को होगी.
- दायर याचिका में बताया गया है कि शिक्षा विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों व निजी शिक्षण संस्थानों में छात्रवृत्ति हड़पने का रैकेट चल रहा था.
 
- सीबीआई की जांच में यह भी पता चला है कि स्कॉलरशिप से संबंधित फाइलों को शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों तक पहुंचने नहीं दिया जाता था.


