prabhatkhabar

खनन से विस्थापित लोगों को नौकरी देगी बीसीसीएल, रांची में बोले कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी

  • केंद्रीय कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी ने शुक्रवार को रांची में कहा कि जिन लोगों की जमीन कोयला खनन के लिए ली गयी है, उन्हें बीसीसीएल में नौकरी मिलेगी. 
     
  • झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कोयला मंत्री से मांग की कि खनन क्षेत्रों में लोगों को धूल भरी जिंदगी से आजादी दिलाने में कोयला मंत्रालय मदद करे.
     
  • श्री दास ने कहा कि खनन नीति के तहत कोयला निकालने के बाद खदानों को भरकर वहां पार्क, पब्लिक यूटिलिटी आदि विकसित करना है. लेकिन, कोयला कंपनियां नियमों की अनदेखी कर रही हैं.
     
  • खनन प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने के क्रम में आम लोगों से बातचीत के दौरान ये बातें उनके संज्ञान में आयी हैं.

    यह भी पढ़ें: झारखंड विधानसभा चुनाव: भाजपा ने की पांच चरणों में चुनाव की मांग, विपक्ष ने एक दिन में कराने को कहा
     
  • मुख्यमंत्री ने कहा कि धूल के कारण झारखंड के लोगों को बीमारियां हो रही हैं. दूषित जल पीना पड़ रहा है. वैसे सभी माइंस, जिनमें खनन कार्य पूरा हो चुका है, उसे भरकर पार्क बनायें.

More videos

See All