Get Premium
योगी सरकार का राज्य कर्मचारियों को दिवाली गिफ्ट, इतने प्रतिशत बढ़ाया महंगाई भत्ता
- उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने दिवाली से पहले राज्य कर्मचारियों को तोहफा दिया है.
- सरकार ने दिवाली से पहले उन्हें वेतन देने का ऐलान किया, फिर बोनस का आदेश जारी किया.
- योगी सरकार ने राज्य कर्मचारियों को महंगाई भत्ते में पांच फीसदी का इजाफा किया है,अक्टूबर महीने के वेतन में कर्मचारियों को बढ़ी दर (17 फीसदी) से महंगाई भत्ते का नकद भुगतान करने का आदेश दिया गया है.
- बढ़ा हुआ डीए 1 जुलाई, 2019 से मिलेगा, इस आदेश के साथ ही महंगाई भत्ते की दर जो अभी तक 12 प्रतिशत थी, बढ़कर 17 प्रतिशत हो गई है.
यह भी पढ़ें: कमलेश तिवारी हत्याकांड: पत्नी बोली- CM के आने तक नहीं होगा अंतिम संस्कार
- इस फैसले के बाद माना जा रहा है कि जल्द ही सरकार पेंशनरों और पारिवारिक पेंशन पाने वालों को भी डीए बढ़ाने का आदेश जारी कर सकती है.